मुजफ्फरनगर। कल दिनांक 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी दिल्ली से सहरानपुर जाते हुए गुप्ता रिसोर्ट पर रुके, वहां पर उनका ज़बरदस्त स्वागत ढोल एवं मालाओ से कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व सांसद श्री हरेंद्र मलिक , प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री पंकज मलिक , जिला अध्यक्ष श्री सुबोध शर्मा , शहर अध्यक्ष श्री जुनैद रऊफ एवं जनपद के समस्त कांग्रेस पार्टी के लोगो ने किया ।
श्री लल्लू जी के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी लोग उत्साहित दिखे और स्वागत के दौरान NH58 पूर्णत: जाम दिखा । श्री लल्लू जी ने पार्टी को संगठित करने हेतु निर्देश दिए ताकि २०२२ के चुनाव मे पार्टी के विधायकों की संख्या मे वृद्धि हो और अध्यक्ष जी ने पार्टी कार्य कर्ताओ को पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। श्री लल्लू जी ने पत्रकारों से बात करते हुए भारत सरकार को जल्द ही काले कानूनों वापस करने की भी मांग की ।
इस स्वागत कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता काकरान , नगर अध्यक्ष नीलम गौतम, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस याकूब प्रधान, सेवा दल अध्यक्ष राहुल भरद्वाज , धीरज माहेश्वरी, मेहर जहाँ, सतीश शर्मा , बृजभूषण शर्मा, संजीव शर्मा, प्रमोद शर्मा अशोक शर्मा कानूनगो, राजकुमार शर्मा , संजीव त्यागी, प्रलाद त्यागी, नवीन गर्ग, मांगेराम कश्यप , मोहसिन पुंडीर, गुफरान काज़मी, अकिल राणा, सुभाष गौतम , राजीव शर्मा आदि सैंकड़ो की संख्या में मौजूद रहे और स्वागत किया ।