कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ की कोरोना महामारी के बीच शुरू की गई अग्रिम निधि सुविधा के तहत दो दिन में करीब डेढ करोड़ रुपये की पीएफ निकासी हो गई है। संकट की इस घड़ी में ईपीएफओ ने जरूरतमंद पीएफ खाताधारकों को पैसा निकासी की अपील की है।
ईपीएफओ ने कोरोना महामारी के बीच हाल ही में पीएफ एक्ट में संशोधन किया है। इसके तहत कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75 प्रतिशत या तीन माह के मूल वेतन व महंगाई भत्ते के बराबर, जो भी कम है, निकाल सकते हैं।