आईआईटी रुड़की के छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छात्र को छुट्टी दे दी है। कोई लक्षण नहीं मिलने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
अब मेला अस्पताल में दो और रुड़की सिविल अस्पताल में एक भर्ती है। इन तीनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। वहीं देहरादून में फॉरेस्ट के 27 प्रशिक्षु अधिकारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
तीन मार्च को जापान से लौटे आईआईटी रुड़की के छात्र को खासी जुकाम होने की शिकायत मिलने पर शनिवार को मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। सैंपल जांच को दिल्ली भेजे थे। मंगलवार को छात्र की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि अभी जनपद हरिद्वार से तीन लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है।