कुंभ बजट से भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बजट की मांग

हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा है कि बिना किसी भेदभाव के पूरे जिले का समग्र विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद जिला पंचायत सभागार में अपनी पहली पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि जब उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा तो बोर्ड के लगभग सभी सदस्यों ने राजनीतिक, जाति व धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया और वे रिकार्ड मतों से विजयी हुए। उसी चुनाव के आधार पर सभी साथियों के सहयोग से उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। जिसके लिए वे अपने क्षेत्र की जनता व जिला पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं। हरिद्वार जिला पंचायत में किसी भी राजनीतिक दल का बहुमत नहीं है। इसके पहले भी किसी दल का बहुमत नहीं था। सभी जिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर चाहे वह किसी भी दल का हो जिला का समग्र विकास किया जाएगा। जिस प्रकार बोर्ड के सदस्यों ने मेरे साथ कोई भेदभाव नहीं किया। उसी प्रकार वे भी उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने बताया कि वे जल्द ही कुछ जिला पंचायत के कुछ वरिष्ठ सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पंचायत राज मंत्री अरविन्द पाण्डे, जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व सभी विधायक गणों से मिलकर जिले के विकास के लिए जिला पंचायत हरिद्वार को विशेष बजट दिए जाने की मांग करेंगे। कुंभ के बजट में से भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बजट की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिले के विकास के लिए बोर्ड को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। राव आफाक अली ने कहा कि उनका जीवन व राजनीतिक हमेशा ही सद्भावना, एकता और विकास पर केंद्रित रही है और आगे भी रहेगी। 5 नवंबर को जिला पंचायत सभागार में होने वाली बोर्ड बैठक में हरिद्वार सांसद व जिले के सभी विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ जिले के सभी अधिकारियों भी भाग लेगें। बैठक में सभी सम्मानित महानुभव जिले के चहुंमुखी विकास के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे व सुझाव देंगे। जिले का प्रथम सेवक होने के नाते वे स्वयं व तथा बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्यों आगंतुकों का स्वागत व सम्मान करेंगे। जिला पंचायत बोर्ड पारदर्शिता के साथ पिछड़े क्षेत्रों के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करेगा। उन्होंने आशा जतायी कि बोर्ड चलाने में उन्होंने सभी का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। प्रैसवार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन, इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रोशन लाल, युकां जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन, कांग्रेस जिला महासचिव राव कासिफ, तनवीर कुरैशी, राव हामिद आदि भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने अपनी बात इस शेर के साथ की- खौफो जुल्मत से नहीं हुस्ने यकीं से होगा, हुस्ने अंदाज से जरा ललकार के कह दो। एक नई सुबह का आगाज यहीं से होगा, यहीं से होगा यहीं से होगा यहीं से होगा।।